बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार डीएलएड (Bihar D.El.Ed ) प्रवेश परीक्षा 2024 को स्थगित तक कर दिया है। परीक्षा पोस्टपोन होने का नोटिफिकेशन भी बीएसईबी ने जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार 30 और 31 मार्च को होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया गया है। परीक्षा की नई डेट जल्द ही BSEB की ओर से जारी की जाएगी। इस परीक्षा के लिए हाॅल टिकट जारी किया जा चुका है।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर परीक्षा स्थगित होने का नोटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया कि 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक की परीक्षा निर्धारित डेट पर तय केंद्रों पर होगी। जिस डेट की परीक्षा स्थगित की गई है। उसके लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड मान्य होंगे। 30 और 31 मार्च की परीक्षा के लिए फिर से एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा।
6 लाख से अधिक कैंडिडेंट होंगे शामिल
कुल 6 लाख, 81 हजार, 982 अभ्यर्थी डीएलएड (Bihar D.El.Ed ) प्रवेश परीक्षा में पटना, भोजपुर, भागलपुर, छपपरा, सिवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में निर्धारित किए गए 53 केद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं जिन आवेदकों के अभी हाॅल टिकट नहीं डाउनलोड किया है। वह बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardon.ine.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा।
दो पुत्रियों के लिए मिल रहा श्रमिक कन्यादान योजना का लाभ
बता दें कि लेट फीस के साथ बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चली थी। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट के लिए सीबीटी मोड में होगी। एग्जाम में MCQ टाइप के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे। एग्जाम में माइनस मार्किंग नहीं लागू है।